पँचायत समिति सदस्य चौंतड़ा अजय कुमार ने सैंथल स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला के लिए दी 45 हज़ार की सामग्री

0
113
जोगिंदरनगर (अंकित कुमार) : पँचायत समिति सदस्य चौंतड़ा अजय कुमार ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सैंथल की विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 45000 की सामग्री उपलब्ध करवाई। इस सामग्री में 48 प्रकार के विभिन्न उपकरण और एसिड शामिल है। अजय ने आज ये सारी सामग्री स्कूल प्रशासन को सौंपी।
अजय का कहना है कि सरकारी स्कूलों में घटती बच्चों की संख्या का एक मुख्य कारण सुविधाओं की कमी भी है। पँचायत समिति सदस्य अजय कुमार युवा नेता होने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। इससे पहले भी वर्ष 2018 में जब अजय ने देखा कि इसी स्कूल के बच्चे चटाइयों में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं तो उन्होंने बच्चों को बैठने के लिए डेस्क उपलब्ध करवाए थे।
 उन्होंने कहा कि अगर आगे भी कोई खामियां पाई जाती है तो वे उन्हें भी दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि अजय ने भी इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here