पंचवटी बाग मिलने पर सैंज में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री का जताया आभार

0
124
सैंज (महेंद्र सिंह) : सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए पंचवटी योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत प्रदेश की 3226 पंचायतों में ग्रामीण बुज़ुर्गों को सुबह की सैर, आपसी विचार-विमर्श तथा गांव की चौपाल के लिए बाग बनाये  जाएंगे । इस कड़ी में बंजार विकास खंड की कोठी शैंशर स्थित देहुरिधार व शैंशर पंचायत के लिए भी पंचवटी बाग की घोषणा होने से सैंजवासी गदगद हैं। बता दें कि कोठी शैंशर की देहुरिधार पंचायत में आराध्य देवता मनुऋषि का भव्य मंदिर है वहीं अब इसके साथ ही पंचवाटिका बाग का निर्माण होने से पर्यटन के क्षेत्र में काफ़ी  फायदा मिलेगा । 

ऊधर सैंजघाटी के लिए मिले इस तोहफ़े से सैंजवासी गदगद है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री का आभार जताया है । भाजपा बंजार मण्डल के उपाध्यक्ष शेर नेगी, महामंत्री ढाले राम ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनवारी लाल ठाकुर, प्रदीप कुमार, कर्ण नेगी, राकेश गौतम व पवन शर्मा इत्यादि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक सुरेंद्र शौरी का आभार जताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here