जोगिन्दरनगर (अंकित कुमार) : पंचायत समिति सदस्य चौंतड़ा अजय कुमार ने मंगलवार को उपमंडलाधिकारी जोगिन्दरनगर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सारली शिक्षा खण्ड चौंतड़ा-प्रथम के पुराने भवन के दो कमरों की जर्जर अवस्था से अवगत करवाया। अजय कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से उपमंडलाधिकारी को बताया कि स्कूल के पुराने भवन का एक कमरा तो पहले ही गिर चुका है और दूसरा कमरा भी जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिर सकता है। इस वजह से बच्चों के आने-जाने में खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि यह भवन वर्ष 1978 का बना हुआ है।
अजय कुमार ने उपमंडलाधिकारी से माँग की है कि स्कूल के इन दोनों कमरों को असुरक्षित घोषित कर दिया जाए और समयानुसार दोनों कमरों को गिरवाने की अनुमति दी जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।