पार्बती-III पावर स्टेशन ने की “महिला स्वास्थ्य क्षेत्र” में नयी शुरूआत

0
109

Himachal VOICE (सैंज) महेंद्र सिंह। सोमवार को पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा अपने सीएसआर एवं एसडी योजना के तहत नयी शुरुआत करते हुये राजकीय महाविद्यालय सैन्ज और सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सैन्ज में पढ़ने वाली लगभग 550 छात्राओं के लिए उनके स्वास्थ को ध्यान में रखते हुये एक एक सैनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन और सैनेटरी पैड नैपकिन इन्सिनेर्टर प्रदान किया गया। इस वेंडिंग मशीन से बहुत ही कम दर मात्र रु 2/- से रु 5/- तक के निर्धारित मूल्य पर एक सेनेटरी पैड नेपकीन प्राप्त किया जायेगा तथा प्रयोग के बाद इसके उचित निस्तारण के हेतु एक इनसीनेर्टर मशीन भी है जिससे स्वच्छता को मेंटेन करने में बहुत सहायता मिलेगी।

 उल्लेखनीय है कि एनएचपीसी द्वारा इस तरह “महिला स्वास्थ क्षेत्र” में यह पहल पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा ही की गयी है । इस अवसर पर पार्बती-III के वरिष्ठ प्रबन्धक (जन-संपर्क) एस.आर. गुप्ता ने दोनों ही विधालयों से आयी महिला अध्यापिकाओं को उक्त मशीनों के कार्यप्रणाली को समझाया । इस प्रकार की शुरुआत के लिए सभी अध्यापिकाओं ने पार्बती-III पावर स्टेशन की बहुत ही सराहना भी की । 

उक्त मशीनों को सौपते हुये पार्बती-III के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह ने कहा कि  अभी भी समाज में “माहवारी” को लेकर बहुत सारी कुप्रथाएं प्रचलित है जिसके चलते महिलाओं के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है । इस गतिविधि से ना सिर्फ छात्राओं को अपने “हेल्थ व हाईजन” को अच्छा रखने में सहयोग मिलेगा बल्कि इस संदेश के माध्यम से समाज में भी इसके प्रति जागरूकता आएगी । सिंह ने कहा कि र्तमान के विषम समय में भी एनएचपीसी द्वारा लगातार जल-विद्युत विकास के साथ ही साथ  इस तरह के प्रयास को करते रहने की प्रेरणास्रोत्र के रूप में निगम के चेयरमैन श्री ए.के. सिंह का भी धन्यवाद दिया ।     

इस अवसर पर राजकीय महाविधालय, सैन्ज के प्रधानाचार्य और  श्री नारायण ठाकुर और सीनियर सेकेन्डरी स्कूल , सैन्ज के प्रधानाचार्य श्री फतेह सिंह ठाकुर तथा सहायक प्रोफेसर, कनौन हाई स्कूल के मुख्य  अध्यापिका निर्मला देवी और पार्बती-III के महाप्रबंधक (सिविल) श्री कोमल कुमार और एससीआर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे । 

इसके साथ ही  सैन्ज के प्रधानाचार्य श्री फतेह सिंह ठाकुर ने एनएचपीसी को इस इलाके की प्रगति का द्योतक बताते हुये पार्बती-III का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here