पिछले 4 सालों से एटीएम सुविधा के लिए तरस रहे नेरी-लांगणा व तुलाह के लोग

0
114
Himachal VOICE ब्यूरो । जोगिन्दरनगर उपमंडल के नेरी लांगणा और तुलाह के लोग पिछले 4 सालों से एटीएम की सुविधा के लिए तरस रहे हैं। दोनों जगह पहले पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम हुआ करते थे, लेकिन पिछले 4 सालों से बंद पड़े हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को किसी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने हो तो उसे जोगिन्दरनगर या लडभड़ोल का रुख करना पड़ता है जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।
स्थानीय युवा अर्जुन बड़वाल ने कहा कि यह एटीएम किसी निजी कंपनी द्वारा संचालित किए जाते थे। 4 साल पहले यहाँ लगी एटीएम मशीनें खराब हुई, तो उन्हें ठीक करने की बजाय कुछ महीनों बाद उन्हें यहाँ से उखाड़कर ही ले गए। तब से लेकर आजतक यहाँ नई मशीनें नहीं लगाई गई। तुलाह का एटीएम बन्द रहता है जबकि नेरी-लांगणा के एटीएम की जगह में अब नाई की दुकान (Barber shop) खुल चुकी है।
उन्होंने कहा की एटीएम न होने की वजह से यहाँ के हज़ारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने माँग की है कि जल्द से जल्द यहाँ एटीएम की सुविधा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here