पुलिस थाना गोहर के 5 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, मंडी जिला में कुल 7 केस

0
115
Himachal VOICE ब्यूरो । जिला मंडी में शनिवार को कोरोना के 7 मामले आये, जिसमें से पुलिस थाना गोहर के 5 पुलिस कर्मी भी हैं। नए संक्रमितों में एक एएसआई, 3 आरक्षी व 1 एचएचसी शामिल है। पांचों लोग पिछले दिनों पॉजिटिव आए कुक के संपर्क में आए थे। अब इनके प्राथमिक इनके संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है  
हालांकि प्रशासन का कहना है कि कुक की रैंडम सैंपलिंग के बाद से ही सभी लोग आइसोलेशन में थे। लेकिन फिर भी 5 कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राहत की बात यह रही कि थाना प्रभारी समेत 15 अन्य जवानों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है।
अन्य 2 संक्रमितोंं में एक गोहर उपमंडल की देलग टिकरी पंचायत के खाटी कुटला गांव का रहने वाला 25 वर्षीय युवक सेना का जवान है जो 10 दिन पहले घर आया था और दूसरा संक्रमित 41 वर्षीय सरकाघाट के मसेरन का रहने वाला है जो गोहर में करियाने की दुकान में सेल्जमैन का काम करता है। यह पुलिस स्टेशन में अक्सर राशन छोडऩे जाता था जो कुक व पुलिस कर्मियों के संपर्क में आया था।
 प्रशासन ने सभी संक्रमितों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर सदयाणा शिफ्ट कर दिया है। 5 पुलिस कर्मियों समेत 7 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेेंद्र शर्मा ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here