Himachal VOICE ब्यूरो । हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है, लेकिन पूरे प्रदेश में दोबारा एक साथ लॉकडाउन लगाना व्यवहारिक नहीं है। इसलिए प्रदेश में दोबारा सम्पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।
जहां-जहां भी प्रदेश में कंटेनमेंट जोन हैं, अगर जरूरत पड़ी तो वहां लॉकडाउन लागू करने पर विचार किया जाएगा। अनलॉक-3 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने वाली है, जो पूरे देश में लागू होंगी।