पूर्व विधायक और खाद्य आपूर्ति निगम के चेयरमैन बलदेव तोमर भी कोरोना पॉजिटिव

0
113

Himachal VOICE ब्यूरो, सिरमौर। जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सिरमौर के कई बड़े नेता भी इसकी चपेट में आते जा रहे है। सिरमौर के ही एक और बड़े नेता, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और जयराम सरकार में खाद्य आपूर्ति निगम के चेयरमैन बलदेव तोमर भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

आपको बता दें इससे पहले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद उनकी बेटियों और PSO की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  पिछले कल पच्छाद की विधायक रीना कश्यप का सुरक्षाकर्मी भी पॉजिटिव पाया गया है। 

ऐसे में जिला सिरमौर के भाजपा नेताओं में डर है, क्योंकि सुखराम चौधरी मंत्री बनने के बाद जब सिरमौर पहुंचे थे तो लोगों ने उनके स्वागत में कई समारोह आयोजित किये थे जिनमें कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस वजह से ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची काफी लंबी है।

हालांकि उनके संपर्क में आए लोगों के सैम्पल लगातार लिए जा रहे हैं। लेकिन जिला सिरमौर में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है क्योंकि यह सभी लोग राजनीति से जुड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here