न्यूली कुल्लू (महेन्द्र सिंह) । सैंज घाटी के प्रथम दिशा में तातापानी मनु ऋषि मंदिर के अलावा घाटी में टूरिज्म के लिए बहुत जगह देखने को मिल रही है और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए घाटी में खूबसूरत कई जगह छुपी है और खंडाधर पानी उबल रहा है जोकि 12 महीने ऐसा ही देखने को मिलता है।
इस जगह में 10 से 12 फुट बर्फ आती है। आज भी खूबसूरत झील बीचोबीच खूबसूरत देखने को लोग आते हैं और नेशनल पार्क एरिया पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहुंचने के लिए रास्ते खराब है और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सभी रास्ते ठीक करने पड़ेंगे।
ग्रामीण आलम चंद, ठाकुर राम, प्रेम सिंह, सब्जा चंद्र, देवराज, यशपाल, भादर सिंह, निमंत्रण, सोहनलाल, गिरधारी लाल, मीराबाई कहना है कि इस विषय जल्द ही जिला प्रशासन को सरकार से मिलेगी और वहीं विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि जल्द ही नेशनल पार्क अधिकारियों को रास्ते ठीक करने देश दिए जाएंगे और वहां पर अलग तरह से टूरिज्म बढ़ावा देने के लिए प्रपोजल बनाकर विभाग व सरकार को भेजेंगे।