Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में कोरोना के मामलों के साथ-साथ कोरोना से मौत के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब सोलन जिला के बद्दी से एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत का मामला सामने आया है। बद्दी की रहने वाली 75 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गयी थी। जिसे कल रात IGMC शिमला में गंभीर हालत में लाया गया था और आज सुबह उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
IGMC के प्रिंसिपल रजनीश पठानिया ने महिला की मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 25 हो गयी है।