Himachal VOICE ब्यूरो, कुल्लू। कुल्लू जिला के पुलिस थाना भुंतर के अंतर्गत गदौरी गांव में एक 19 वर्षीय युवक का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय अमित कुमार पुत्र लव कुश निवासी गांव बरोड़ी डाकखाना मैनाभागर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने गदौरी के पास किराए के कमरे में रहता था और यहां मिस्त्री का काम करता था। आज उसने कमरे में ही आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने कमरे की फोटो के साथ वीडियोग्राफी भी कर ली है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संदर्भ में पुलिस ने सीआरपीसी धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।