सैंज । महेंद्र सिंह
शनिवार को सैंज संयुक्त संघर्ष समिति एनएचपीसी एनएच चरण 2 उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एनके जैन से केंद्रीय विद्यालय सैन्ज के बच्चों की फीस माफी के संदर्भ में मिले और उन्होंने आश्वासन दिया कि सैन्ज संघर्ष समिति के पत्र को मंत्रालय में भेज दिया गया है और जल्दी इस पर कोई निर्णय आएगा।
सैन्ज संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, महासचिव शेर सिंह नेगी, सलाहकार नारायण चौहान, मोती राम पालसरा, मोतीराम कटवाल ने कहा कि यदि जल्द ही इससे कोई निर्णय नहीं आता है तो सैन्ज संघर्ष समिति के अभिभावकों के साथ एनएचपीसी के खिलाफ आंदोलन करेगी क्योंकि यह जो केंद्रीय विद्यालय स्कूल है यह एनएचपीसी की देखरेख में चलता है और एनएचपीसी करोड़ों रुपए हर वर्ष यहां से बिजली से कमा रही है।
सैन्ज संघर्ष समिति ने यह मांग भी रखी है कि जब तक फैसला नहीं आता है तब तक अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए दवाब ना डाला जाए। उप-महाप्रबंधक ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर उचित फैसला लिया जाएगा।