सैंज ( महेंद्र सिंह) : बंजार विधानसभा क्षेत्र का अति दुर्गम गाँव शक्ति मरोड़ जो आज आजादी के इतने साल बाद भी सड़क से 24 किलोमीटर दूर है। जहाँ न सड़क, न बिजली, न फ़ोन सिग्नल, न ही कोई प्राईमरी हेल्थ सेंटर और शिक्षा के नाम पर सिर्फ एक प्राइमरी स्कूल। यहाँ फ़ोन व बिजली न होने से लोगों को कोरोना महामारी का नाम तक मालूम नहीं और न ही सरकार की तरफ से लोगों को जागरूक करने की कोई पहल। यह गाँव बहुत ही धार्मिक स्थल है। यहाँ पर हर साल हजारों श्रद्धालु देवता का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
कांग्रेस सेवादल कुल्लू जिला अध्यक्ष ने किया जागरूक और बांटे मास्क
जिला कुल्लू कांग्रेस सेवादल एवं सैन्ज सन्युक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने प्रत्येक परिवार को मास्क बांटे व लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक क़िया। उनके साथ में संजय वजीर व रमेश कुमार भी मौजूद रहे।