बंजार की सैंज घाटी को मिली बड़ी सौगात

0
109

सैंज (महेंद्र सिंह)। सैन्ज घाटी को मिली बड़ी सौगात। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर14 जुलाई को बंजार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यूली से शैंशर व सैन्ज से देउरी रोड का शिलान्यास करेंगे।

जल्द ही बस सुविधा के साथ जनता को समर्पित होंगे रोड़

यह जानकारी बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही न्यूली से शैंशर व सैन्ज से देउरी रोड को पक्का कर दिया जाएगा और बस लगाकर जनता को समर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री जल्द ही करेंगे घाटी का दौरा

विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही शिलान्यास करेंगे और आने वाले समय में जल्दी सैन्ज घाटी का दौरा भी करेंगे।

पर्यटन के क्षेत्र में होगा फ़ायदा

रोड पक्के होने से सैंज घाटी के हजारों लोगों को फायदा होगा व पर्यटन के क्षेत्र में भी फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here