बंजार (महेंद्र सिंह) । बंजार के लक्ष्मी नारायण शौहल स्वयं सहायता समूह ने वीरवार को खंड विकास अधिकारी बंजार के माध्यम से 570 से अधिक राखियां एनआरएलएम मुख्यालय शिमला को 5-10₹ प्रति राखी के मूल्य पर ₹4970 में विक्रय की। इनमें से कई राखियां तिरंगे रूपी रंगों में निर्मित है जिन्हें एनआरएलएम मुख्यालय के माध्यम से भारतीय सेना के जवानों को भेजा जाएगा।
खंड विकास अधिकारी नियोन धैर्य शर्मा ने बताया कि पंचायती राज विभाग की इस पहल से जहां एक ओर स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा और उन्हें कुछ आय भी प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर सेना के जवानों के जज्बे को सलाम रूपी भेंट भी दी जाएगी।
इस मौके पर लक्ष्मी नारायण शौहल स्वयं सहायता समूह की सचिव श्रीमती मधु और सदस्या श्रीमती डोलमा के साथ एलएसईओ श्रीमती कृष्णा शर्मा भी मौजूद रहे।