Himachal VOICE ब्यूरो । देश में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। देश के कई बड़े नेता, अभिनेता और कई अन्य बड़ी हस्तियां भी इसकी चपेट में आ चुकी हैं। अब एक और बड़ी खबर आ रही है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ।
आगे उन्होंने लिखा कि सभी लोगों से अनुरोध है जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृप्या सभी आईसोलेट हो कर अपनी जांच कराएं।