Himachal VOICE ब्यूरो, जोगिन्दरनगर । जोगिन्दरनगर से वाया योरा भालारिहड़ा के लिये पिछले एक दशक से परिवहन निगम की बस सेवा चल रही है, जो कि इस कोरोना काल में पिछले तीन दिनों से बंद हो गयी है। सुबह 9 बजे आने वाली बस में क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी कर्मचारियों के साथ अन्य लोग भी जोगिन्दरनगर आते है, इसके अलावा दोपहर 12.20 बजे जोगिन्दरनगर से चलने वाली बस लोगों को घर वापस जाने के लिए काफी मददगार है, लेकिन ये बस सेवाएं इस कोरोनाकाल में ठप्प पड़ी है।
इन बस सेवाओं के न चलने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी सम्बंध में आज नौजवान सभा भालारिहड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत के युवा नेता व नौजवान सभा जोनल कमेटी जोगिन्दरनगर के सचिव संजय जम्वाल की अध्यक्षता में अड्डा प्रभारी जोगिन्दरनगर से मिला और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया। साथ ही नौजवान सभा ने क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ को भी एक ज्ञापन अड्डा प्रभारी जोगिन्दरनगर के माध्यम से भेजा।
परिवहन निगम प्रबंधन का कहना है कि सवारियों की कमी के चलते बस सेवा बन्द की गई है। उन्होंने जल्द ही इस रूट पर बस सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया है। इस प्रतिनिधिमंडल में अंकित कुमार, रणु जम्वाल व अरुण कुमार शामिल थे।