बरसात शुरू होने से पहले ही मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हुई है। सोलन जिला के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत माँगल के गांव कंधर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जिसमे 3 गाड़ियां बह गई।
बादल फटने से घरों के अंदर पानी चला गया जिससे कई घरों को नुकसान हुआ है। प्रभावित ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को राहत देने की मांग की है।