जोगिन्दर नगर : मंडी जिले के जोगिन्दर नगर में रविवार शाम मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हो गयी। रिमझिम बारिश के साथ ही मौसम सुहाना हो गया है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और इस तपतपाती गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है। किसान पहले से ही खरीफ फसल की तैयारी में जुट चुके हैं। ऐसे में शाम करीब 5:30 बजे शुरू हुई इस बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गयी है।