कुल्लूहिमाचल कुल्लू: बिजली महादेव की पहाड़ी में गिरी बिजली, कोई नुकसान नहीं.. देखें वीडियो By Himachal VOICE - May 16, 2022 0 80 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कुल्लू।। जिला मुख्यालय के साथ लगती बिजली महादेव की पहाड़ी में थर्कू-शांगरूठाणा गांव के बीच बिजली गिरी। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है, जबकि कुछ देर के लिए लोग सहम गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।