Himachal VOICE ब्यूरो। भाजपा ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक हो रही है। जिसमें बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बिहार चुनाव के लिए पार्टी का नया नारा भी जारी कर दिया है। यह नारा है ‘भाजपा है तैयार – आत्मनिर्भर बिहार’। इसी नारे के साथ पार्टी मिशन-2020 में जुट गई है।