सैंज (महेंद्र सिंह) । सैंज उप तहसील की रैला पंचायत में बीते दिनों एक युवक की करंट लगने से मौत हुई थी जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में रहा। वहीं मृतक के पिता ने अपने बेटे की स्मृति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में लोहे का बैंच दान करके घाटी में उदाहरण पेश किया।
बता दें कि इसी माह की 15 तारीख को पार्वती परियोजना में ठेकेदार के अंतर्गत कार्यरत 33 वर्षीय एले राम की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसके बाद समूचा क्षेत्र शोक में डूबा था। ऊधर युवक के परिवार ने हिंदू शास्त्र के अनुसार क्रिया कर्म करके सैंज अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए बैंच दान किया जिसे मेडिकल ऑफिसर डॉ० प्रेम लाल ने ग्रहण किया। युवक एले राम के पिता इंद्र चंद ने कहा कि अपने बेटे की आत्मिक शांति के लिए अस्पताल में बेंच दान किया।