जोगिंदरनगर (अंकित कुमार) : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवालय सदस्य एवं मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जोगिंदर नगर के विभिन्न क्षेत्रों की बैंड-बाजा पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज अपनी मांगों को ले कर एसडीएम जोगिंदर नगर से मिला तथा उन्हें अपनी समस्याओं व मांगों से अवगत करवाया।
प्रतिनिधिमण्डल में बैंड मास्टर रमेश चंद, बलबीर सिंह, चंचल सिंह, कृष्ण सिंह, शेष राम सहित अलग अलग बैंड पार्टियों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। लॉकडाउन के बाद से बैंड पार्टियों व अन्य वाद्य यंत्रों के बजंतरियों को भारी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा है।
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा की जोगिंदर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे हजारों लोग हैं जो अपने आप में समृद्ध कलाकार हैं। इनमें से कई बैंड बाजा बाजा कर, कोई शहनाई बाजा कर तो कई ढ़ोल-नगाड़े आदि बजा कर न केवल विवाह-शादियों, समारोहों, तीज-त्योहारों व अन्य कई कार्यक्रमों में चार चाँद लगाते हुए लोगों का मनोरंजन भी करते हैं और इस से अपनी आजीविका भी चलाते हैं। लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही इनका काम-धंधा बंद पड़ा है तथा कमाई के अन्य कोई साधन न होने से घर-गृहस्थी चलाने में भी समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई और जून में बहुत सी शादियाँ और मार्च में रिटायरमेंट के कार्यक्रम थे और यही वह समय था जब मेलों का सीजन भी पूरे यौवन पर होता है, लेकिन मार्च महीने से कोरोना की मार और लॉकडाउन के कारण सब चौपट हो गया।
कुशाल भारद्वाज ने मांग उठाई कि सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ जो भी ब्याह-शादी और अन्य समारोह होंगे तो बैंड-बाजा, शहनाई व अन्य वाद्य यंत्रों को बजाने वाले बज्न्तरियों को भी छूट मिलनी चाहिए। कुशाल भारद्वाज ने मांग उठाई कि ऐसे सभी बैंड पार्टियों व अन्य वाद्य यंत्रों के कलाकारों को जिनको फौरी तौर पर राशन की जरूरत है, प्रशासन की तरफ से उनको राशन भी उपलब्ध करवाया जाये। इसके अलावा उन्होंने सरकार से भी मांग की कि लॉकडाउन से प्रभावित हुए ऐसे सब लोगों को अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 7500 रू॰ कैश ट्रांसफर से उपलब्ध करवाया जाये तथा अगले 6 महीने तक सभी जरूरतमंद परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम राशन हर महीने मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाये।
प्रतिनिधिमंडल को एसडीएम महोदय ने आश्वस्त करवाया कि विवाह शादियों में आज के बाद किसी भी तरह के बैंड-बाजा या अन्य वाद्य यंत्रों को बजाने पर कोई रोक नहीं होगी, लेकिन यह सब उचित सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ और सरकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सोशल डिस्टेन्स के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी कोई लिखित अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन बैंड-बाजा के लिए कोई रोक नहीं होगी। राशन उपलब्ध करवाने की मांग पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि किसी को राशन की बहुत ही जरूरत है तो प्रशासन प्रतिनिधिमंडल की मांग पर एक बार राशन उपलब्ध करवा सकता है, लेकिन बार-बार राशन नहीं दे सकते हैं। बैंड पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलने के बाद प्रसन्न नजर आए तथा उन्होंने एस डी एम के अलावा किसान नेता कुशाल भारद्वाज का भी सहयोग व मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया।