ब्लॉक कांग्रेस जोगिन्दरनगर ने डॉ राकेश धरवाल के नेतृत्व में किया पौधारोपण

0
110
जोगिन्दरनगर (अंकित कुमार) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर के अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस व युवा कांग्रेस जोगिंदरनगर के सदस्यों ने लडभड़ोल में पौधारोपण किया। इस पौधारोपण में लड़भड़ोल जोनल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता, ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।
ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग का सामना कर रही है, जिस कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं, साथ ही विकास कार्यों के लिए पेड़ों का कटान भी हो रहा है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल की सुंदरता को बनाए रखने के लिए, साथ ही प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण करने का फैसला लिया है और प्रदेश भर में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में और खासकर जोगिंदरनगर ब्लॉक में होते रहेंगे।
इस मौके पर प्रेम नाथ ठाकुर, विमला चौहान, मनोज, विवेक जसवाल, प्रकाश, तिलक राज सहित अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here