जोगिन्दरनगर (अंकित कुमार) : जोगिंदर नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को जोगिंदर नगर ब्लॉक कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पिछले दिनों लेह-लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के 20 नौजवान सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के रणा-रोपा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भराडू में महात्मा गांधी की फोटो के सामने दीप व मोमबत्तियां प्रज्वलित कर सैनिकों को याद किया व वीर सैनिकों के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आज देश के प्रधानमंत्री लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया है और न ही किसी पोस्ट पर चीन का कब्जा है तो फिर हमारे 20 सैनिक कैसे मारे गए । पिछले 6 वर्षों से कितने ही वीर जवानों ने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि कोई हमें डंडों और रोडों से मारे और हमारे सैनिक अपनी रक्षा के लिए गोली भी ना चला सके। ब्लॉक कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री से पूछा कि सैनिकों को अपनी जान बचाने के लिए गोली चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी।
ब्लॉक कांग्रेस ने कहा कि आज हमारे पड़ोसी देश चीन, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश सभी भारत को आंखें दिखा रहे हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो दुनिया के लगभग सभी देशों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार लोगों से चीन की निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने को कह रही हैं लेकिन आज बाजार में जो भी सामान मिल रहा है उसमें से 80% चीन का बना हुआ है, वो चाहे कृषि से संबंधित हो या मेडिकल या इलेक्ट्रॉनिक हो, सारा बाज़ार मेड इन चाइना से भरा पड़ा है।
इस अवसर पर रविन्द्र पाल ठाकुर, सुरिंदर ठाकुर, रविन्द्र सिंह, संदीप राणा, काली दास, सुर्जन भंडारी, सुदर्शन चौहान, बलदेव चौहान, कृष्ण मुरारी, तेज सिंह ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, यश पाल, कामेश्वर सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।