Himachal VOICE ब्यूरो, बिलासपुर । रक्षाबंधन के दिन बिलासपुर के बैरी रजादियां में कोरोना वायरस का एक ऐसा मामला सामने आया जो कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की चूक कहा जा सकता है।
सोलन जिला के बद्दी से बहन राखी बांधने के लिए बिलासपुर आयी थी जो कोरोना पॉजिटिव निकल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्ददी कि इस महिला की सैम्पलिंग सोलन स्वास्थ्य विभाग ने की थी लेकिन महिला सैम्पल रिपोर्ट आने से पहले ही अपने भाई को राखी बांधने बिलासपुर पहुँच गयी। अभी इसको स्वास्थ्य विभाग की भारी चूक ही माना जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले दिनों भी एक ऐसा ही मामला हमीरपुर ज़िला के भाजपा नेता का भी आया था जो अपना सैम्पल देने के बाद कई जगह घूमते रहे थे।