भारी बारिश से लडभड़ोल के सिमस गाँव में ध्वस्त हो गया मकान

0
105

Himachal VOICE ब्यूरो, जोगिन्दरनगर। सोमवार सुबह हुई भारी बारिश सेउपमंडल जोगिन्दरनगर की लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत सिमस गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया। घर के साथ पहाड़ी से बचने के लिए बनाया डंगा बनाया गया था लेकिन भारी बारिश के कारण वो डंगा की टूट गया और इससे पूरा घर जर्जर हो गया।

हालांकि इस घटना के दौरान परिवार का एक सदस्य घर पर मौजूद था। उसने छत्त से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घर ध्वस्त होने से घर के अंदर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया और घर की हालत अब रहने लायक नहीं बची है। यह घर सिमस निवासी लता देवी पत्नी धनप्रकाश ने कुछ वर्ष पहले ही बनवाया था। 

घटना की जानकारी मिलते के तुरंत बाद स्थानीय पंचायत प्रधान व तहसील प्रशासन तथा स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here