Himachal VOICE ब्यूरो, मंडी: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में उरला के पास सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन सैनिक जख्मी हो गए। इनमें से एक सैनिक को गंभीर चोटें आई हैं। सभी सैनिक डोगरा रेजिमेंट के जवान हैं।
घटना का पता चलते ही घरेहड़ गांव के युवाओं और महिलाओं ने रेस्क्यू शुरू कर सभी घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जिन्हें प्रांरभिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पद्धर पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पद्धर पुलिस ने भी मौके पर पहुँचकर घटना के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सेना का वाहन शुक्रवार प्रातः पंडोह से पठानकोट जा रहा था। उरला से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे घरेहड़ मोड़ के पास एक वाहन को पास देते बार सड़क धंसने की वजह से दो सौ मीटर गहरी ढांक में लुढ़क गया।