Himachal VOICE ब्यूरो, मंडी। जिला मंडी में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में आज एक साथ कोरोना के 19 नए मामले पाए गए हैं।
इनमें कोटली क्षेत्र में दो, मंडी शहर थनेहड़ा मोहल्ला के चार, मंडी गुरुद्वारा और होटल में क्वारंटाइन दो लोग, थुनाग में आठ और धर्मपुर के संधोल में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।