लड़-भड़ोल : वर्तमान में कोरोना के चलते स्कूल बंद चल रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश शिक्षा विभाग “हर घर पाठशाला” प्रोग्राम के जरिए बच्चों को बेहतरीन शिक्षा सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहा है। इस कार्यक्रम के साथ बच्चों के लिए “मस्ती की पाठशाला” नामक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों को रोचक क्रियाकलाप करने को दिए जाते हैं जैसे बीज बोना, पौधा रोपण, खिलोने बनाना, पेंटिंग करना ताकि बच्चों की पढ़ाई में रुचि बनी रहे। पिछले कल बच्चों को “मस्ती की पाठशाला” में बताया गया कि किस तरह वियतनाम के बच्चों ने सोशल डिस्टेंस के ऊपर डांस तैयार किया है और प्रदेश के बच्चों को सोशल डिस्टेंस के ऊपर गाना गाने और डांस तैयार को कहा गया था।
लडभङोल की ग्राम पंचायत ऊटपुर के अंतर्गत गांव तैण में राजेश कुमार(मिंटू) और शैलजा शर्मा के बेटे स्वस्तिक शर्मा ने सोशल डिस्टेंस के ऊपर गाना बनाया है और गाया है। वीडियो देखना ना भूलें और बच्चे का उत्साह बढ़ाएं।अगर आपके बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित घर में कुछ तैयार कर रहे हैं तो बच्चे का नाम फोटो सहित और उसके द्वारा तैयार की गई कलाकृति या क्रियाकलाप को हमें 8580851244 पर व्हाट्सएप भेजें, बच्चे को प्रोत्साहन देने के लिए जिसे हम सार्वजनिक करेंगे।
देखिए वीडियो 👇👇👇👇