महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित, अभिषेक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, दोनों अस्पताल में हुए भर्ती

0
111

Himachal VOICE ब्यूरो

फ़िल्म अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। जो भी ये खबर सुन रहा है चकित हो जा रहा है और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के शुभचिंतक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

काफी समय से लोगों को कर रहे थे वायरस के प्रति सचेत

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सावधान करते नजर आ रहे थे। अब जब महानायक खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो उन्होंने ये जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए साझा किया।

जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और हॉस्पिटल शिफ्ट हो गया हूं। साथ ही मेरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो गया है। अभी रिजल्ट आना बाकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में मुझसे मिले हैं वे सभी अपना टेस्ट करवा लें।”

नानावती अस्पताल में हुए भर्ती, अभिषेक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन को देर रात मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई औऱ उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया।
एक ट्वीट में अभिषेक ने लिखा, “आज मैं और मेरे पिता दोनों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। हम दोनों को कोरोना के मामूली लक्षण थे और हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने प्रशासन को इस बारे में जानकारी दे दी है और परिवार के बाकी सदस्य और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आप सभी से गुज़ारिश है कि डरें नहीं।”
एक अन्य ट्वीट में अभिषेक ने लिखा कि हम बृहन्नमुंबई नगरपालिका के साथ लगातार संपर्क में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।

बॉलीवुड कर रहा जल्दी स्वस्थ होने की कामना

अभिनेता रितेश देशमुख, मनोज बाजपेयी, अमीशा पटेल, परिणीति चोपड़ा, चिरंजीवी समेत कई लोगों ने अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की है।
अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशकों से बॉलीवुड से जुड़े हैं और 77 साल की आयु में अब तक दो सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी अब तक क़रीब पचास फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here