Himachal VOICE ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। साइंस में जहां कुल्लू के प्रकाश कुमार ने टॉप किया है, वहीं, कॉमर्स में नाहन की मेघा गुप्ता और ऑर्ट्स में शिमला के रामपुर की गर्ल्स स्कूल की छात्रा श्रुति कश्यप ने टॉप किया है।
साइंस स्ट्रीम में कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 99.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है, वही ओवरआल टॉपर भी हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में मेघा गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वहीं श्रुति ने 500 में से 491 अंक हासिल किए हैं और आर्ट्स संकाय की ट़ॉपर बनी हैं। तीनों विषयों के टॉपर्स का सपना भविष्य में आईएएस अधिकारी बन कर देश सेवा करना है।