मिस इंडिया यूनिक 2020 के टैलेंट राउंड में विजेता बनी अंजलि कुमारी

0
98
Himachal VOICE ब्यूरो। उभरती हुई प्रतिभाओं को उचित मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से विपिन प्रियंका प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिक 2020 प्रतियोगिता के टैलेंट राउंड में अंजलि कुमारी ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर रही सुकांक्षा आर्या, वहीं तृतीय स्थान प्राप्त किया स्वप्नली राणे ने। 
इस मौके पर विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरमैन डॉ० विपिन अग्निहोत्री ने बताया की इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में करीब ५०० लड़कियों ने हिस्सा लिया था और अब ख़िताब जीतने के लिए देश भर से करीब ५० लड़किया चुनी गयी है।
यहाँ ये बताना ज़रूरी है की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की ज़रुरत नहीं थी। इस टैलेंट राउंड की समाप्ति के बाद अभी तीन राउंड्स और बाकी है, वो है डांस राउंड, वाक राउंड और सवाल जवाब राउंड। 
टैलेंट राउंड की विजेता अंजलि कुमारी को पूरी उम्मीद है की आगे के राउंड्स में भी वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here