मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अपील, सम्पन वर्ग स्वेच्छा से छोड़ दें डिपो का राशन

0
107

Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रीगणों, विधायकों, क्लास वन और टू के अधिकारियों और संपन्न वर्ग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले वाले खाद्यान्नों को स्वेच्छा से छोड़ने का आग्रह किया है, जिससे इस योजना का लाभ गरीब वर्ग को मिल सके।

हालांकि विभाग की ओर से पहले ही इस उद्देश्य के लिए फॉर्म निर्धारित करके प्रदेश के समस्त विभागीय कार्यालयों और विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है तथा इच्छुक व्यक्ति सुविधानुसार इस फॉर्म को भरने के उपरांत संबंधित निरीक्षक के पास जमा करके अपनी सब्सिडी छोड़ सकते हैं।

सब्सिडी छोड़ने वाले व्यक्ति या परिवार का राशन कार्ड विभाग द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसे व्यक्ति या परिवार राशन कार्ड अन्य प्रयोजनों के लिए अपने पास रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here