मूलभूत सुविधाओं से वंचित चंबा की टिकरी गढ़ पंचायत, प्रोग्रेसिव यूथ क्लब ने किया प्रदर्शन

0
110

Himachal VOICE ब्यूरो, चंबा। प्रोग्रेसिव यूथ कल्ब टिकरी गढ़ पंचायत ने अपनज मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। प्रोग्रेसिव यूथ क्लब के सचिव नरेंद्र ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी ग्राम पंचायत टिकरी गढ़ की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पंचायत में सड़क का अभाव है, कुछ एक गांव के अलावा सभी गांव सड़क से दूर हैं। 

सड़क ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानी है, बीमार मरीज को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल है। कई गांव में 6 किलोमीटर से अधिक लोगों को पैदल  चलना पड़ता है। कई लोग खासकर महिलाएं अपनी जान गंवा चुकी हैं। मकान का काम लगाने में लागत औसत से कई गुना आती है।  स्कूल और डिस्पेंसरी के भवन का निर्माण कार्य भी काफी समय से फाइल में बंद हेै, जबकि गांव के क्षेत्र में अस्पताल काफी जरुरी है। 

उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी की भी आये जनता की मांगे हमेशा पीछे रखी जाती हैं। गाँव में बैंक की व्यवस्था न होने के कारण लोकमित्र केंद्र के नाम पर जनता से ठगी हो रही है, लोगों से मनमाने तरीके से रुपये ऐंठे जा रहे हैं। इसलिए लगभग 10 पंचायत के लोगों को अपना समय निकालकर तीसा में जाना पड़ता है जोकि लगभग 30 से 40 किलोमीटर दूर पड़ता है जिस वजह से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है। इसलिए क्लब के सदस्यों ने पंचायत में बैंक की व्यवस्था करने की भी माँग की। 

 

उन्होंने कहा अगर उनकी मांगो को‌ लेकर सरकार नहीं जागी तो इसके लिए उन्हें अगला कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार प्रदेश  सरकार होगी। इस प्रदर्शन में नरेंद्र, लक्षमण दास, कमल, बिट्टू, सुरेंद्र, दिनेश, खेम देई नंदलाल, शरीफ, रोशन, धनपत, शुक्रदीन, नानक चंद, दिनेश, हर्ष, विक्की आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here