3 महीने मे 121 सुसाइड हो गये हमारे हिमाचल में, कारण पता नहीं किसी को भी, वैसे ये सरकारी ऑफिसियल आंकड़े हैं, इसके अलावा कितने हुये होंगे ये भी पता नहीं होंगे इससे 2, 4 गुना ज्यादा ही, करसोग में एक विधवा दलित महिला का मर्डर हो गया हैं, रामपुर वाला भी मर्डर बोल रहे कुछ लोग।
होशियार, गुड़िया को न्याय अभी तक नहीं मिला जिनके चलते सत्ता बदल गयी थी हिमाचल की पिछली बार, अरे !
ये हो क्या रहा है हमारे हिमाचल में, एक तरफ “मनोज ठाकुर” जैसे पुलिस वाले जो सरेआम लोगों को पीटने की धमकी देते हैं, पुलिस में रह कर लोगों को सुरक्षा के बजाय गुंडई दिखाते है, उसी मनोज ठाकुर को कुछ लोग देशभक्त बता रहे है, मार्कण्डे जैसे मंत्री खुद ही मास्क न पहनकर खुद को मंत्री बता कर लोगों को सरेआम डराने का काम कर रहे हैं।
सरकार के कैबिनेट मंत्री कानून का सरेआम उल्लंघन करते हैं, खुद स्पीति में जाकर और शिमला आकर कहते हैं, वहां कांग्रेस के लोग थे। अरे पूरा हिमाचल देख रहा था वीडियो में मंत्री जी कौन लोग थे वहाँ पर, वहां स्पीति के आम लोग थे, आम महिलाएं थी और मंत्री जी तुम – कांग्रेस-बीजेपी कर रहे हो, वो लोग कोरोना से डरे हुये हैं तुम बीजेपी कांग्रेस बोलते हो, हद्द हो गयी यार।
और देखो इनके ठेकेदारों के हाल, हर जगह सडक पक्की करने के लिए की जानी वाली मेटलिंग 1 दिन में ही उखड जाती हैं इनकी चाहे सिराज हो या रामपुर, करसोग में तो हद्द हो गयी वहां पानी के ऊपर ही मेटलिंग कर रहे इनके हाई-टेक ठेकेदार।
स्वास्थ्य विभाग जिसमें फंडिंग की जरुरत है पूरे हिमाचल के लोग दान कर रहे हैं और वहीं सरकार के आदमी घोटाले कर रहे हैं। 4 मास्क भी बाँटने हो या खाने-पीने की कोई चीज़ें राशन वगैरह देना हो गरीबों को तो फोटो पहले निकालते हैं। भाई साहब ये बीजेपी वाले आजकल – हेल्प करना, समाज सेवा करना भी बहुत बड़ा ड्रामा हो गया है इनके लिए और खुद ये ड्रामेबाज तेल की कीमतों पर ड्रामा करने वाले 20 दिनों से लगातार तेल की कीमतें बढ़ा रहे है।
कोरोना और चीन की गुसपैठ से हार मान कर अब इसके साथ ही जीने का मंत्र जाप रही हमारी सरकार। समझ नहीं आता की देश किस ओर जाएगा कितना और बर्बाद होगा।
दोस्तों -जागो, लड़ो, बोलो, लिखो, इस अंधी बहरी सत्ता के खिलाफ, नहीं तो न देश रहेगा, न हम रहेंगे, लुटेरे पता नहीं क्या-क्या और कितना लूटेंगे हमें। हिन्दू-मुसलमान के नाम पर, कभी चाइना-पाकिस्तान के नाम पर, कभी बीजेपी-कांग्रेस के नाम पर बेवकूफ बनाया करेंगे। इसलिए वक्त आ गया हैं हम सभी आवाज़ उठायें।
लेखक : पवन कुमार (इंडिपेंडेंट राइटर)
नोट : ऊपर लिखे लेख के सारे विचार लेखक के स्वयं के हैं, हमने इस लेख को लेखक के शब्दों में ही प्रकाशित किया है।
आप भी अपने लेख हमें व्हाट्सएप के माध्यम से 85808-51244 पर अपनी फोटो के साथ भेज सकते हैं।