जोगिन्दरनगर । राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दरनगर को मंडी जिला का दूसरा कोविड केयर सेंटर बनाया है। इससे पहले मंडी जिला में सिर्फ ढांगसिधार में ही एक कोविड केयर सेंटर था। अभी तक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दरनगर को संस्थागत क़वारन्टीन सेंटर बनाया गया था और बाहर से आये लोग यहाँ संस्थागत क़वारन्टीन किये जा रहे थे। लेकिन अब इसे संस्थागत क़वारन्टीन सेंटर से कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है और अब यहाँ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को रखा जाएगा। इस बारे में उपायुक्त मंडी की तरफ नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।
आपको बता दें कि अब जोगिन्दरनगर में बी. फार्मा कॉलेज संस्थागत क़वारन्टीन सेंटर रहेगा। इसके साथ ही किसान भवन जोगिन्दरनगर को भी संस्थागत क़वारन्टीन सेंटर बनाया गया है।