लडभड़ोल : लड़भड़ोल क्षेत्र के गोलवां गाँव के समीप भीषण कार हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे में घायल हुए व्यक्ति को गांववासियों के सहयोग से भड़ोल अस्पताल ले जाया गया।
कार चालक की पहचान रणवीर (उम्र 54) और कार में सवार दूसरे व्यक्ति कबीर सिंह (उम्र 41) स्थायी निवासी के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति भड़ोल के स्थायी निवासी बताए जा रहे हैं।