सैंज (महेंद्र सिंह) : विद्युत उपमंडल लारजी के तहत 11के बी लारजी व बालीचौकी फीडर लाईन की मरम्मत के लारजी तथा आसपास की पंचायतों में शनिवार को विद्युत सेवा बंद रहेगी। विभाग शनिवार को लारजी, तलाड़ा, कोटला, चकुरठा, देवधार, मणी व बालीचौकी पंचायतों के समस्त गांवो में बिजली आपूर्ति नहीं करेगा। लारजी सब-डिवीजन के सहायक अभियंता राज पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि लाईन के मरम्मत कार्य के चलते 4 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सेवाएं बाधित रहेगी उन्होंने उपभोगताओं से सहयोग की अपील की है।