लॉकडाउन के कारण बेशक स्कूल बंद, लेकिन सराज घाटी के एक शिक्षक का जज़्बा बरकरार

0
112
लॉकडाउन के कारण बेशक स्कूल बंद, लेकिन सराज घाटी के एक शिक्षक का जज़्बा बरकरार
सराज (बगड़ाथाच) :  लॉकडाउन के कारण भले ही स्कूल बंद हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों का जज़्बा बरकरार है। आज हम आपको रूबरू करवाएंगे सराज घाटी के बगड़ाथाच गाँव के एपिल ठाकुर से, जो इस लॉकडाउन में छठी से जमा दो कक्षाओं के बच्चों को घर-घर जाकर पढा रहे हैं। एपिल ठाकुर अभी एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं, उन्होंने बीएससी बीएड की पढ़ाई की है। 

4-4 घण्टे के लिए अलग-अलग दिन पढ़ाते हैं

जब हमने एपिल से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूल में छुट्टियां बढ़ जाने से उनके मन को घर में ही बच्चों को पढ़ाने का विचार आया। शुरुआत में उन्होंने छोटे बच्चों को पढ़ाना शुरू किया, लेकिन जब लोगों को इस बात का पता चला तो वे लोग भी अपने बच्चों को उनके पास पढ़ने के लिए भेजने लगे। एपिल आजकल अलग-अलग दिन बच्चों को 4 घण्टे के लिए बिल्कुल निःशुल्क पढ़ाते हैं।

गाँव के लोग कर रहे हैं सराहना

गाँव के लोग भी काफी खुश हैं और एपिल के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने में कर्फ्यू दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब एपिल के प्रयासों से बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here