विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने किया आगजनी के घटनास्थल का दौरा

0
111
सैंज (महेंद्र सिंह) : आज विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेंद्र शौरी ने सैंज घाटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत देऊरीधार के गांव करहिला में हाल ही में हुई आगजनी की घटनास्थल पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवारों को प्रशासन से जल्द से जल्द गृह निर्माण हेतु राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा विधायक ने पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से यानि अपनी ऐच्छिक निधि से प्रति परिवार 10000 यानि 4 परिवार जो प्रभावित हुए हैं को 40000 की राशि राहत सामग्री हेतु देने की व पीड़ित परिवार को मकान की छत हेतु cgi शीट तथा सभी सदस्यों को 2 महीने का राशन तुरंत ही जारी करने की घोषणा की। 
इसके अलावा करहिला गांव मे पानी की समस्या हेतु विभाग को निर्देश कर दिए गए है और टनल के रास्ते को खोलने बारे भी विभाग से वार्तालाप हुआ है। इसके पश्चात विधायक ने निउली में पहुँच कर हाल ही में कुल्लू में करंट लगने से हुई दुःखद दुर्घटना में एक युवा ने अपनी जान गवाई थी के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें भी अपनी ऐच्छिक निधि से राहत राशि प्रदान की। इसके पश्चात निउली में मिनी हाइड्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here