Himachal VOICE (नूरपुर) अखिल कुमार। सोशल मीडिया पर युवाओं को फ़िटनेस के लिए प्रोत्साहित करने वाले विवेक धीमान ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत सिधपुरधाड़ के उप-प्रधान सुरेश कुमार के सहयोग से युवाओं को नशा छोड़ स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की शपथ दिलवायी। इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय की तरफ से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के शपथ पत्र भी प्रदान किये।
कोरोना काल के चलते इसमें बहुत सारे लोग अपना प्रोत्साहन नहीं दे सके परन्तु विवेक धीमान ने अपने साथ गाँव के युवाओं को शामिल किया और उन्हें शपथ दिलवाई की जिंदगी को हाँ और नशे की ना कहे। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में भी सहयोग की अपील की। इस दौरान सभी युवाओं ने शपथ ग्रहण की और सबको स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।