शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल

0
113
Himachal VOICE ब्यूरो, कुल्लू। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है।
गत वर्ष खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री रहते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली से 18 मील तक राफ्टिंग एवं कायाकिंग अभियान में हिस्सा लिया था। इस वजह से उनका नाम प्रदेश के पहले खेल मंत्री के तौर पर इस तरह के साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की तरफ से उन्हें इस संबंध में सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। 
मनाली दुनिया भर में पर्यटन के लिए जाना जाता है। गोविंद सिंह ठाकुर मनाली से स्थानीय विधायक भी हैं, बतौर खेल मंत्री रहते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने पर्वतारोहण संस्थान को भी नई दिशा देने की कोशिश की है, साथ ही वह पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहे हैं। इसके चलते ही उन्होंने इस साहसिक खेल में हिस्सा लिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here