Himachal VOICE ब्यूरो । जन जागरुकता मंच छतरी ने जन मुददों को लेकर उप-तहसील छतरी में प्रदर्शन किया व नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा जिसमें मांग की गई कि PHC और उप-तहसील के भवन निर्माण कार्य को जल्द शुरु किया जाए, ITI का भवन निर्माण कार्य शुरु किया जाए, 24 घंटे ATM की सुविधा दी जाए।
मंच ने स्थानीय प्रशासन से भी शौचालय और गंदी नालियों की सफाई तथा आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण शीघ्र करने की मांग की।
नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते जन जागरूकता मंच छतरी के सदस्य |
जन जागरुकता मंच की ओर से खेम राज ने कहा कि यदि इन मांगों पर जल्द से जल्द गौर नहीं किया गया तो आने वाले समय में समस्त उप-तहसील छतरी व मगरु मानगढ़ की जनता को लामबंद करते हुए व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में खेम राज, विरेंद्र कुमार, विकास राणा, अंकित ठाकुर, मोहर सिंह, हरनाम सिंह, ज्योति प्रकाश, चेतन राणा, संदीप आदि लोग मौजूद रहे।