सैंज (महेंद्र सिंह) : लारजी से सैंज के रास्ते में 15 पंचायतों के लोग आवाजाही करते हैं, साथ में NHPC और HPPCL की गाड़ियाँ भी इस रोड़ से आती है। लारजी से बिहाली के रास्ते मे जगह जगह मक फेंका है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जल्द ही सैंज सयुंक्त संघर्ष समिति इस विषय पर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेगी।
सैंज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि जो कपंनी की मक बाली गाड़ियां है उन्हें NHPC के वैकल्पिक रोड लारजी से बीहाली भेजा जाए क्योंकि अभी ताजा टायरिंग हो रही है और भारी वाहन के कारण मेन रोड को क्षति हो रही है और गाड़ी वालों द्वारा अवैध तरीके से सड़क पर मक फेंका जा रहा है।
सैंज संयुक्त सघर्ष समिति के सलाहकार नारायण चौहान,मोती राम पालसरा, गोविंद सिंह, महासचिव शेर सिंह नेगी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश कुमार, मोती राम कटवाल, तेजा सिंह, हेम राज शर्मा, लक्ष्मी कांत धामी, संजू , लाल दास, रेपति राम ने कहा कि जल्द से जल्द मक हटाया जाए और कंपनी की लोड गाड़ियां NHPC के वैकल्पिक मार्ग से चलाई जाए। वहीं GM। AF con रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि जल्दी मौक़े की रिपोर्ट मंगवाई जाएगी।