सरकाघाट । मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत थौना के पड़ासला गांव की एक महिला की कोरोना संक्रमण से चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई है। महिला पहले से ही बीमार रहती थी। शुक्रवार को महिला को इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया, जहां कोविड-19 के सैंपल लिए गए।
शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शनिवार को महिला की तबीयत काफी बिगड़ गई और दोपहर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, अब महिला के पति और बच्चों को चंडीगढ़ में ही होम क्वारन्टाइन कर दिया है।
प्रोटोकोल के तहत प्राइमरी संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं। एस.डी.एम. सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि पीजीआई में महिला की कोरोना वायरस से मौत होने की सूचना मिली है।