सरकाघाट में एसएफआई, डीवाईएफआई, सीटू व किसान सभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

0
108
सरकाघाट । शुक्रवार को छात्र संगठन एसएफआई, युवा संगठन डीवाईएफआई, मजदूर संगठन सीटू व हिमाचल किसान सभा ने कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में खून की भारी कमी के चलते सरकाघाट में जिला अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ० विजय कौशल ने किया।
शिविर के सयोंजक मुनीष शर्मा ने कहा कि वर्तमान संकट के दौर में मरीजों को आसानी से खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मी दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। मुनीष शर्मा ने कहा कि यह कैम्प कोरोना योद्धाओं की हौंसलाफजाई में समर्पित है।

हमेशा रक्तदान के लिए हैं तैयार

एसएफआई अध्यक्ष प्रवीण कमल ने कहा कि एसएफआई का रक्तदान करने का गौरवमयी इतिहास है व संगठन के कार्यकर्ता हमेशा रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं। डीवाईएफआई के युवा नेता नितिन ने  बताया की जरूरत की स्थिति में उनके कार्यकर्ता हमेशा रक्तदान के लिए तैयार हैं।

युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

इस ब्लड डोनेशन कैम्प में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैम्प में 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। कैम्प में डीवाईएफआई राज्य अध्यक्ष अनिल मनकोटिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here