सरकाघाट में दुर्लभ प्रजाति के तेंदुए की खाल सहित पकड़ा तस्कर

0
108

मंडी। तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़ने के लिए दिल्ली से वाईल्ड लाईफ की एक टीम मंडी पहुंची और जिला पुलिस की मदद से सरकाघाट के एक नीजि होटल में छापेमारी करके एक तस्कर को तेंदुए की खाल, नाखून और दांतों के साथ गिरफ्तार करवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की वाईल्ड लाईफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र का एक व्यक्ति तेंदुए की खाल और अन्य अंगों की तस्करी करने जा रहा है। इस पर टीम ने दिल्ली से मंडी जिला पहुंचकर अपनी सूचना को पुख्ता करना शुरू कर दिया।

जिला पुलिस के ध्यान में मामला लाया गया और सरकाघाट पुलिस थाना की टीम के साथ सरकाघाट के एक नीजि होटल में दबिश दी गई। दबिश में राम सिंह निवासी सरकाघाट को दो तेंदुए की खालों, 14 नाखूनों और 10 दांतों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तेंदुए के जो अंग बरामद किए गए हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को वाईल्ड लाईफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 51 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here