सैंज/महेंद्र सिंह । मंगलवार को जहां पूरे प्रदेश में 71वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया वहीं बंजार के सैंज में भी वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के सराज वन मंडल ने किया जिसमें बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री का संदेश सुना गया, वहीं 41 मंडलों में एक ही समय पर हो रहे इस कार्यक्रम को लाईव देखा गया। सैंज के छन्नीनाला में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में सराज़ वन मंडल के मंडलाधिकारी प्रवीण ठाकुर ने बताया कि वन विभाग की ओर से इस वर्ष सराज़ मंडल में दो सौ हैक्टेयर क्षेत्र में साढ़े तीन लाख पौधों को रोपने की योजना है जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से ज़ायका योजना के तहत 50 हैक्टेयर तथा अन्य विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत डेढ़ सौ हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाएगा तथा पांच वर्षों तक इनकी नियमित रूप से देखरेख की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सराज़ मंडल ने इस वर्ष वन अपराध के मामलों में भी काफ़ी कटौती की है। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आए विधायक सुरेंद्र शौरी ने वन मंडलाधिकारी प्रवीण ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सिराज़ मंडल ने वन अपराधों में कमी करते हुए सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए सरकार का अधिकारी और कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी, बंजार मंडलाध्यक्ष बलदेव महंत, महामंत्री ढाले राम, उपाध्यक्ष शेर सिंह नेगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनवारी लाल ठाकुर, पूर्व मंडलाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, जिला आईटी संयोजक नरेंद्र ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी सैंज जोगिंद्र दास महंत, वन खण्ड अधिकारी धनीराम एवं मोहर सिंह, युवा मोर्चा मंडलाध्यक्ष भगत राज, किसानमोर्चा महामंत्री राजकुमार, सचिव प्रदीप ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।