हंसवाहिनी स्वयं सहायता समूह ने पुलिस कर्मियों को दी राखियां व मास्क

0
114
बंजार (महेंद्र सिंह) । बुधबार को लारजी पुलिस वेरियर पर कार्यरत पुलिस कर्मियों को हंसवाहिनी स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत मंगलौर ने कोरोना काल में उन के कर्तव्यबद प्रयत्नों का धन्यावाद एवम प्रोत्साहन करते हुए राखियां व मास्क बांटे। 
खंड कार्यालय बंजार के माध्यम से इस स्वय सहायता समूह ने राष्ट्रीय आजिविका मिशन (NRLM)के अंतर्गत इन राखियों को बनाया है। खण्ड विकास अधिकारी श्री नियोन धैर्य शर्मा,  प्रधान ग्राम पंचायत मंगलौर एवम स्वयं सहायता समूह की सदस्या श्रीमती वीना देवी, हंसवाहिनी स्वयं सहायता समूह की प्रधान श्रीमती दुर्गा देवी व ग्राम पंचायत मंगलोर की सचिव श्रीमती पूजा शर्मा भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने बताया कि बंजार के अनेक स्वयं सहायता समूहों द्वारा राखियां बनबाने का कार्य करवाया जा रहा है जो कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत होगा।
 इन राखियों को क्रय करने के लिए बाज़ार में दूकानदारो से बात की जा रही है की वे मेड इन बंजार राखी स्टाल लगाएँगे और साथ ही हंसवाहिनी स्वयं सहायता समूह जेसे कई समूहों की महिलायों ने राखियां बनाने की इच्छा जाहिर की है जिनको कोरोना बरियर जैसे पुलिस कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ और सरकारी कार्यालयों मे लोकडाउन से अब तक निरंतर परिश्रम कर रहे कर्मचारियों को धन्यबाद एवं प्रोत्साहन हेतु बतौर भेंट बांटा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here